उत्तराखण्ड पुलिस का बड़ा एक्शनः जंगल के बीच घर में चल रहा था कैसीनो! एसटीएफ के साथ की छापेमारी, 12 लोग गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। आज देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित कैसीनो का पर्दाफाश किया है। कैसीनो सलियावाला जंगल के बीच मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। मामले में पुलिस ने मकान स्वामी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके कब्जे से 1900 कैसीनो क्वाइन, 89000 रुपये नगद और 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दिल्ली से आए लोगों ने बताया कि वे लोग पहली बार देहरादून आए हैं। उनको कैसीनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिए वे अलग- अलग राज्यों में जाते हैं। वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके अभियुक्तों ने देहरादून में आकर कैसीनो में जुआ खेलने की योजना बनाई। आरोपी जुए में ज्यादा नगदी अपने पास नही रखते हैं, किसी एक व्यक्ति के जुबान पर ही रुपयों के लेन देन की बात होती है। मकान मालिक व देहरादून निवासी अन्य व्यक्तियों ने बताया गया कि दिल्ली से आये व्यक्ति उनके दोस्त हैं।