Awaaz24x7-government

हरियाणा एसीबी की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोगी को 30 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Big action by Haryana ACB: Delhi Police Inspector's associate caught red handed taking a bribe of Rs 30 lakh

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के सहयोगी संदीप कुमार को 30 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन ने शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को दो केसों में राहत देने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।  एसीबी की टीम ने आरोपी संदीप कुमार को सोनीपत से जाहरी रोड स्थित स्कूल में 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वहीं इंस्पेक्टर सुनील जैन की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में बताई जा रही है। वहीं एसीबी की टीम मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।