Awaaz24x7-government

बड़ा हादसाः 49 यात्रियों को ले जा रहा रूसी विमान क्रैश! प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत, भयावह मंजर देख सहमे लोग

Big accident: Russian plane carrying 49 passengers crashes! All the people on board the plane died, people were scared seeing the horrifying scene

नई दिल्ली। 49 लोगों को ले जा रहा रूस का एएन-24 यात्री विमान आज गुरुवार 24 जुलाई को क्रैश हो गया। खबरों के मुताबिक विमान का संपर्क रूस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। स्थानीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया था विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और क्रू के छह सदस्य सवार थे। दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के क्रैश होने के बाद का भयावह मंजर नजर आ रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओर्लोव ने टेलीग्राम पर कहा कि विमान, अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक ट्विन इंजन एंटोनोव-24 प्लेन, ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर की ओर जा रहा था, तभी यह रडार से गायब हो गया। बाद में एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ ढांचा देखा।