बरेली हिंसाः एक्शन में यूपी पुलिस! इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, दोनों पर फायरिंग का था आरोप

Bareilly violence: UP police in action! Idris and Iqbal arrested after a half-encounter; both were accused of firing.

बरेली। बरेली हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अब इदरीस और इकबाल नाम के दो लोगों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों का पुलिस के साथ आमना-सामना बरेली के सीबी गंज के पास हुआ। पुलिस ने इदरीश और इकबाल के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं। एनकाउंटर के दौरान इदरीश और इकबाल दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। इदरीस और इकबाल पर हिंसा वाले दिन कोतवाली के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है। हिंसा के दौरान इदरीश और इकबाल ने बरेली के एसपी सिटी के गनर से एंटी रॉयट गन छीनी थी। वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है। गौरतलब है कि 26 सितंबर को बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने दंगा करने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी। आरोपियों ने ईंट-पत्थर और एसिड बोतल से हमला किया था। इस दौरान एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन छीन ली गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध लोगों को मोटर साइकल पर आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।