बरेली में हाई अलर्टः फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं! 8 हजार से अधिक जवान तैनात, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

Bareilly on high alert: Internet services shut down again! Over 8,000 soldiers deployed, drone cameras monitoring.

बरेली। यूपी के बरेली में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए शासन-प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इधर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं। इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है। ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। बता दें कि शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद से शांति कायम है। इधर बवाल के दो दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही बड़े पैमाने पर आई विरोध प्रतिक्रिया से खुफिया अमले ने दोबारा से माहौल खराब होने की आशंका जताई है। बृहस्पतिवार को दशहरा के अवकाश के बावजूद आंतरिक तैयारियां जारी रहीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अफवाह फैलाने की आशंका थी, इसलिए शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की गई है। अभी तक जो भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया सेल को मिलीं हैं, इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एहतियातन बरेली जोन के आठ अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स और पीएसी को यहां रोका गया है।