एशिया कप 2025ः भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! गरमाई सियासत, सोशल मीडिया पर चला बॉयकेट वाला ट्रेंड, जानें भारत ने पहले कब किया था एशिया कप का बॉयकाट

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के तहत आज रविवार को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना है। इस बीच जहां मैच को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वहीं सोशल मीडिया पर कई भारतीय फैंस मैच बॉयकाट करने का ट्रेंड चला रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय मैचों के लिए आपस में नहीं खेलेंगे। जबकि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट (जिसमें कई टीमें भाग ले रही हों) में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कोई मनाही नहीं है। अब एशिया कप मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ आज 14 सितंबर को मुकाबला खेल रही है। यूं तो भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पड़ोसी देश के खिलाफ ज्यादातर अच्छा रहा है, लेकिन ये मुकाबला कई मायनों में अहम होने वाला है। क्योंकि दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार टी20 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एक बार 39 साल पहले एशिया कप का बॉयकाट किया था। एशिया कप 1986 का आयोजन श्रीलंका की धरती पर होना था, लेकिन वहां पर भारत सरकार ने तब अपनी क्रिकेट टीम को भेजने का फैसला नहीं किया था। तब श्रीलंका में गृहयुद्ध चल रहा था। इसी वजह से यह फैसला लिया गया था। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट टीम की जगह टूर्नामेंट में नई टीम बांग्लादेश को शामिल किया था।