Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसाः टिहरी में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, मौके पर ही हुई मौत, गांव में पसरा मातम

Another big accident in Uttarakhand: Two youths fell into a ditch along with their bike in Tehri, died on the spot, mourning spread in the village

टिहरी। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार देर रात जहां हल्द्वानी में हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं मंगलवार को रुद्रपुर और टिहरी में भी बड़े हादसे हुए। टिहरी में दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ओनालगांव के पास एक किशोर और एक युवक की बाइक हादसे का शिकार हो गई। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र गोविंद सिह राणा निवासी ग्राम मुखमालगांव पट्टी उपली रमोली और 17 वर्षीय विपिन पुत्र अजय पोखरियाल निवासी ग्राम पोखरी पट्टी उपली रमोली अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। उत्तरकाशी से घर लाैटते वक्त देर रात काैडार दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे जा गिरी। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने थाना पुलिस लंबगांव को सूचना दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राैतेला टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों की मदद से युवाओं के शव खाई से निकाले। दोनों की मौत से गांव में मातम पसरा है।