दोस्ती की मिसालः अब्दुल रऊफ और विश्वजीत चक्रवर्ती एक साथ कर रहे अपने बेटों की शादी! कार्ड में लिखा ‘उत्सव ए शादी’, एक लेगा फेरे तो दूसरा पढ़ेगा निकाह

An example of friendship: Abdul Rauf and Vishwajit Chakraborty are getting their sons married together! 'Utsav e Shaadi' written on the card, one will take the wedding vows and the other will read th

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड का खासा चर्चाओं में बना हुआ है। इस कार्ड को देखकर हर कोई अचंभित है और लोग दो दोस्तों की दोस्ती को सलाम कर रहे हैं। दरअसल मामला कोटा का है, यहां दो दोस्तों ने अपने बच्चों की शादियों का एक ही कार्ड प्रिंट करवाया है। खास बात ये है कि दोनों परिवार अलग-अलग समुदाय से हैं। एक हिंदू है तो दूसरा मुस्लिम परिवार से है। बताया जाता है कि दोनों परिवार के मुखिया बीते 40 सालों से प्रॉपर्टी और अन्य व्यापार में पार्टनर हैं। इसी के चलते दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद दोनों ने अपने बच्चों की शादी का कार्ड भी एक ही बनवाया है, जिसमें एक तरफ हिंदी तो दूसरी तरफ उर्दू का उपयोग किया गया है। शादी के कार्ड का नाम भी ‘उत्सव ए शादी’ दिया गया है। 

शादी में एक-दूसरे के परिवार को ही कार्ड में आमंत्रण देने वाला बताया गया है। इसमें युनुस परवेज अंसारी के विवाह में इस्तकबाल कर्ता विश्वजीत चक्रवर्ती और उनकी पत्नी मधु चक्रवर्ती हैं। वहीं सौरभ चक्रवर्ती की शादी में दर्शनाभिलाषी अब्दुल रऊफ अंसारी और उनकी पत्नी अजीज अंसारी हैं। इसी में विशेष आग्रह ओवैसी अख्तर अंसारी और मजहबीन अख्तर अंसारी हैं।

विश्वजीत चक्रवर्ती 'फिलिप्स' का कहना है कि उनका परिवार पहले स्टेशन इलाके की मस्जिद गली में रहता था। पास में ही रहने वाले अब्दुल रऊफ अंसारी के साथ उन्होंने 40 साल पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस शुरू किया। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती गई। इसका असर उनके परिवार पर भी पड़ा और एक दूसरे के परिवार को एक ही मानने लगे। इसके बाद जब दोनों ने नए मकान बनाने की सोची तो जनकपुरी इलाके में आसापस ही मकान बनाए। परिवार हर त्योहार साथ में मनाते हैं। लंबे समय से साथ जुड़े होने के चलते ही दोनों ने अपने बच्चों की शादी का एक ही कार्ड छपवाया है। यहां तक की रिसेप्शन भी एक ही साथ दे रहे हैं। कार्ड में एक परिवार अब्दुल रऊफ अंसारी का है तो दूसरा परिवार विश्वजीत चक्रवर्ती का है। इन दोनों के बेटों की शादी है। अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे युनुस परवेज अंसारी की शादी आज 17 अप्रैल को होने वाली है, जबकि विश्वजीत चक्रवर्ती के बेटे सौरभ की शादी कल 18 अप्रैल को होने वाली है। दोनों परिवारों का रिसेप्शन चंद्रसेल रोड काला तालाब में एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख 19 अप्रैल है। इसे 'दावत ए खुशी' नाम दिया गया है।

कार्ड में अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे युनुस परवेज अंसारी की शादी फरहीन अंसारी के साथ होने वाली है। यह आज 17 अप्रैल को शादी होगी, जिसके लिए बारात शाम 7 बजे रवाना होगी। बारात बोरखेड़ा के एक रिसॉर्ट में जाएगी, जहां ईशा की नमाज के बाद निकाह होगा। वहीं, सौरभ चक्रवर्ती की शादी श्रेष्ठा राय के साथ होने वाली है। कल 18 अप्रैल को बारात शाम को रवाना होगी और स्टेशन के एक मैरिज गार्डन में जाएगी। यहां मध्य रात्रि में इनके फेरे यानी प्राणिग्रहण संस्कार होगा। कार्ड की एक और खासियत है कि इसमें उर्दू और हिंदी का काफी अच्छा उपयोग किया गया है।

दूल्हे सौरभ चक्रवर्ती का कहना है कि उनका परिवार मूल रूप से बंगाली है, लेकिन उनकी कई पीढ़ी कोटा में ही रहती है। सौरभ का कहना है कि उनकी मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन की एजेंसी हैं, जबकि यूनुस परवेज का काम आईटी सेक्टर का है। एक साथ शादी का कार्ड और आसपास ही शादी रखने की बात पर सौरभ का कहना है कि परिवार लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उनके पिता काफी अच्छे दोस्त थे, इसीलिए आसपास ही मकान उन्होंने बनवा लिए। जब उनकी और यूनुस की शादी होनी थी तो यह भी तय किया गया कि साथ-साथ ही शादी हो। एक दूसरे के रिश्तेदार भी इसमें शरीक हो जाएं। इसके अलावा एक साथ ही रिसेप्शन भी दे दिया जाए, क्योंकि हम आपस में दोनों एक ही परिवार मानते हैं।