AI इंजीनियर सुसाइड केसः सोशल मीडिया पर छिड़ी बड़ी बहस! हर तरफ पुरुषों पर हो रहे अत्याचार की चर्चा, तो क्या अतुल और निकिता ने की थी लव मैरिज?
नई दिल्ली। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है और देशभर में उनकी चर्चा हो रही है। इस बीच एक-एक करके कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इधर इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। पुरुषों पर हो रहे अत्याचार की चर्चा हो रही है। लोग अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इधर अतुल सुभाष का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके माता-पिता और भाई उनकी अस्थि कलश लेकर बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां अतुल के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की है। एयरपोर्ट पर रोते-रोते अतुल की मां बेहोश हो गईं। उससे पहले उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया है। मेरे बुढापे का सहारा चला गया।
इधर अतुल की मौत के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर अतुल के साथ हुआ क्या था? उनकी पत्नी निकिता से मुलाकात कैसे हुई? शादी कैसे हुई और शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि आज ऐसा दिन देखना पड़ रहा है?
बिहार समस्तीपुर के अतुल और यूपी के जौनपुर की निकिता सिंघानिय की मुलाकात 2019 में एक मैट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी। दोनों एक-दूसरे से मिले, फिर कई और मुलाकातें हुईं और फिर बात शादी तक पहुंची। अतुल के चचेरे भाई ने मीडिया से कहा कि निकिता ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और फाइनेंस से एमबीए किया था। अतुल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। निकिता के घरवाले जल्दी शादी कराना चाहते थे क्योंकि उनके पिता की सेहत खराब रहती थी, वे बीमार रहते थे। वे चाहते थे कि जीते जी बेटी की शादी हो जाए। इसके बाद दोनों की वाराणसी के एक होटल में शादी हो गई थी। इसके बाद निकिता ससुराल आ गईं और वहां सिर्फ दो दिन रहने के बाद अतुल के साथ बेंगलुरु गईं। अतुल की जॉब बेंगलुरु में थी, शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन बच्चा होने के बाद विवाद शुरू हो गए। इसके बाद निकिता बेटे को लेकर जौनपुर अपने मायके आ गईं। दोनों का रिश्ता बिगड़ता गया। अतुल ने कथित सुसाइड नोट के पेज नंबर 7 में अपनी शादी की कहानी के बारे में बताया है। अतुल ने बताया है कि निकिता से उनकी मुलाकात शादी की एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए हुई थी। दोनों ने 2019 में शादी की और फिर 2021 में निकिता बेंगलुरु वाला घर छोड़कर आ गईं। अतुल ने यह भी कहा है कि निकिता अपने साथ सारा सोना और जेवर भी ले गई। अतुल के पास सिर्फ एक रिंग रह गई थी।
अतुल सुभाष के गांव के रहने वाले मनोज राय ने मीडिया से कहा कि अतुल ने निकिता से प्रेम विवाह किया था। वे लोग बहुत अच्छे इंसान थे, उनकी पत्नी उनको फर्जी केस में फंसा रही थीं। वह न्यायिक प्रक्रिया से परेशान हो गए थे। अतुल ने कथित वीडियो में कहा है कि ‘मैं तुम्हारे लिए जान दे सकता था मगर अफसोस तुम्हारे कारण आज जान देना पड़ रहा…’।