Awaaz24x7-government

युवाओं और कारीगरों को स्टार्टअप से जोड़ने की पहल! बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन

An initiative to connect youth and artisans with startups! A grand event of Bihar Idea Festival

किशनगंज। किशनगंज स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में गुरुवार को बिहार सरकार के उद्योग विभाग और जीविका के संयुक्त तत्वावधान ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों, कारीगरों और ग्रामीण नवाचारियों को स्टार्टअप और उद्यमिता की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जिले और राज्य स्तर के कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवान श्री राम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. राम ने कहा कि बिहार के युवाओं में अपार क्षमता है। उन्हें केवल उचित मार्गदर्शन और संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने विचारों को व्यवसायिक मॉडल में बदल सकते हैं। उद्योग विभाग के सहायक निदेशक ने राज्य सरकार की स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार नवाचार आधारित विचारों को साकार करने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त सीड फंड, तीन वर्षों तक मेंटरशिप, प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी पोर्टलों से जुड़ाव जैसी सुविधाएं दे रही है। स्टार्टअप सेल के जिला समन्वयक महीन रजा ने कार्यक्रम के संचालन, अतिथि समन्वय और छात्र सहभागिता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने जिले के युवाओं को इस पहल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिला उद्योग केंद्र, किशनगंज के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कारीगरों, किसानों और महिलाओं के पास पारंपरिक कौशल है। इन्हें आधुनिक तकनीक और बाजार से जोड़कर स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप्स में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।