बिहारः विधानसभा में जबरदस्त हंगामा! हाथापाई तक पहुंची नौबत, मार्शलों को करना पड़ा बीच-बचाव

पटना। बिहार में विधानसभा के मानसून सत्र में खासा हंगामा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते बात बिगड़ती चली गयी। हालांकि मार्शलों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक से सदन में हंगामा हो गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी विधायकों के बीच तनातनी जारी रही। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नीतीश जी सीएम बनने वाले नहीं हैं। 8 तारीख को अमित शाह सीतामढ़ी आ रहे हैं, उन्हें घोषणा कर देनी चाहिए कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार ही NDA के CM फेस होंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'सरकार अब 15 साल पुरानी गाड़ी को भी चलने नहीं देती। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर उनकी योजनाओं को चुराने का आरोप लगाया। 2020 में हमने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, तब नीतीश जी ने कहा था कि क्या तुम अपने बाप के पास से लाकर दोगे? अब हमारी योजनाएं चुराई जा रही हैं। हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया, आपने 125 यूनिट दे दिया, 200 ही दे देते। हमने युवा आयोग की बात की, आपने तुरंत कैबिनेट में इसका गठन कर दिया। मैं दावे के साथ कहता हूं, माई-बहन योजना को भी नीतीश सरकार चुराएगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अपराधी और लुटेरे का बेटा क्या बोलेगा? इस बयान ने सदन में हंगामा मचा गया। तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि सम्राट जी कहते हैं कि बिहार में पेपर लीक नहीं हुआ। मैं कहता हूं, साबित करें कि उन्होंने ऐसा कहा। जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि इसे साबित करें कि मैंने ऐसा कहा। इस तीखी नोकझोंक ने सदन का माहौल और तनावपूर्ण हो गया। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव ने बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया था। जवाब में तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि विजय सिन्हा को लखीसराय में एक मंत्री जीने नहीं देता और सम्राट जी का कद इतना बड़ा है कि ये उनके सामने छोटे पड़ जाते हैं। इस पर सदन में हंगामा बढ़ गया और स्पीकर को बीच-बचाव करना पड़ा। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि अपने आसपास के 3-4 बीजेपी नेताओं से सावधान रहें, लोग कहने लगे हैं कि जेडीयू अब बीजेपी का प्रकोष्ठ बन गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बीजेपी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आए आवेदनों की जांच होनी चाहिए।