उत्तराखण्ड पंचायत चुनावः पहले चरण का मतदान सम्पन्न! चार बजे तक हुई 55 फीसदी वोटिंग

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण सम्पन्न हो गया है। इस दौरान 4 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग पहले चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी करेगा। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं का खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान दिनभर पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंचकर जायजा लेते देखे गए। फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है अब 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा।