गौचर में 72वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आज से शुभारंभ, स्कूली छात्राओं ने किया मार्च पास
चमोली। 72 वॉं राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले कामार्च पास के साथ आज से शुभारंभ हो गया है। गौचर के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित इस मेले में स्कूली छात्राओं के द्वारा मार्च पास किया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ने मार्च पास की सलामी ली। बता दें 14 से 20 नवंबर तक यहां मेला चलेगा जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बिक्री व्यवस्था है प्रशासन के द्वारा की गई है। विभागों के द्वाराविभिन्न स्टॉल भी लगाए गए हैं जिसमें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।