सोशल मीडिया में रोते हुए ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग की वीडियो हुई वायरल बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक आये मदद को आगे ढाबे में लगने लगा लोगो का तांता

सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां इंसान एक सेकेंड में क्या से क्या बन जाये,पिछले साल रानू मण्डल को सोशल मीडिया ने रातों रात स्टार बना दिया था तो अब साउथ दिल्ली में मालवीय नगर के इलाके में एक बुजुर्ग कपल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं,इस बुजुर्ग दंपति का मालवीय नगर में एक छोटा सा स्टॉल है जिसमें वे ढाबा चलाते हैं,करीब 30 सालों से ये दंपती ये ढाबा चला रहे हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के इस दौर में इस बुजुर्ग दंपति को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।एक व्यक्ति इनके ढाबे पर पहुंचा इनकी दयनीय स्थिति देखकर उससे रहा नही गया और उसने कैमरे में बुजुर्ग के आंसू सहित उनके ढाबे में बने खाने तक की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी ।देखते ही देखते वो वीडियो पूरे देश मे वायरल हो गयी ,बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर क्रिकेट की दुनिया के चर्चित लोग अब इस बुजुर्ग दंपति की मदद को आगे आ रहे हैं।क्रिकेट स्टार स्पिनर आर अश्विन और सोनम कपूर ने ट्वीट कर बुजुर्ग दंपति की मदद करने की बात कही है।





वीडियो में एक शख्स बाबा के ढाबे में बनी पनीर की सब्जी की तारीफ करते हुए, लोगों से अपील कर रहा है कि बुजुर्ग की मदद की जाए। इतनी उम्र में भी ये अपना ढाबा चला रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं होने के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं।जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई अगले ही दिन से लोगो का तांता बुजुर्ग दंपति के ढाबे में जुड़ने लगा,वही आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती ने भी बुजुर्ग दंपति की मदद करने की बात कही है।