Good Morning India: ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में एलन मस्क, नई सियासी पार्टी का किया ऐलान! 90 साल के हो गए दलाई लामा, जन्मदिन आज! यहां हाईवे पर एक साथ दिखे 10 शेर, उत्तराखण्ड में कावड़ियों और कार सवारों के बीच बवाल! रिटायर्ड आईपीएस विमला गुंज्याल बनीं गुंजी गांव की निर्विरोध ग्राम प्रधान, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Alan Musk announced a new political party in the mood for a direct collision with Trump! Dalai Lama turns 90 years old, birthday today! 10 lions seen together on the highway here,

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में BRICS समिट में हिस्सा लेंगे। वहीं आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका में तीसरी सियासी पार्टी को लेकर चल रही अटकलों पर मुहर लग गई है। अरबपति एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस विचार को सामने रखने के ठीक एक दिन बाद उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया। मस्क ने सोशल मीडिया पर इस विचार पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और समर्थन के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि 2 के मुकाबले 1 के अंतर से आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको वह मिलेगी! आज, 'अमेरिका पार्टी' का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है।

इधर बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से ताजिया टकरा जाने से उसमें करंट दौड़ गया। इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताी जा रही है।

उधर गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा को हिरासत में लिए जाने के बाद से राजनीति गरम हो रही है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। 'आप' का कहना है कि गुजरात की विसावदर सीट हारने के बाद भाजपा के नेता बौखला गए हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला करवा रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर बीजेपी को लगता है कि इस तरह की गिरफ़्तारियों से AAP डर जाएगी, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है। वहीं पार्टी के गुजरात अध्यक्ष ने भी विधायक की रिहाई की मांग की है। 

इधर गुजरात के अमरेली जिले के जाफराबाद तालुका के टिम्बी गांव से शेरों का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल टिम्बी से गुजरने वाले भावनगर सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 शेर एक साथ सड़क पार करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किए गए हैं। शेर के एक परिवार का यह दृश्य देखने के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दरअसल सड़क से जा रहे किसी कार में सवार शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। बता दें कि गिर के जंगल के जंगली जानवर अक्सर गिर सीमा के पास के गांवों में आते हैं। इसी बीच बरसात के मौसम में घूमते हुए शेरों को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है। 

उधर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लाखों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी स्कूलों में मेंटेनेंस के काम से जुड़ा ये मामला है। जहां ब्यौहारी के ग्राम सकंदी एवं निपानिया गांव के स्कूलों में 168 मजदूरों और 65 राज मिस्त्री ने काम किया है। भुगतान भी हो गया है। इसका बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ बिलों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

इधर मानसूनी बारिश उत्तर प्रदेश में जमकर बरस रही है। यूपी के अलग अलग जिलों में रोज बारिश हो रही है। शनिवार रात अलीगढ़, मथुरा मेरठ आदि बड़े शहरों में जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से शहरों की सड़कों पर दो-दो फुट जलभराव हो गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी कई जिलों भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं।

उधर बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में नीरज चोपड़ा क्लासिक के पहले सीजन का आयोजन हुआ। जहां भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक 2025 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 86.18 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, कार की साइड लगने से शनिवार की शाम करीब छह बजे मंगलौर के समीप रुड़की मार्ग पर कावड़ियों और कार सवारों के बीच बवाल हो गया। कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही कार सवार लोगों के साथ मारपीट की। हंगामा होने पर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों व कावड़ियों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कावड़ियों को अपनी सुरक्षा में लेकर रवाना किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गई। हंगामे की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। कार सवार ने आधा दर्जन से अधिक कावड़ियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

इधर चमोली जिले के एक युवका का वीडयो वायरल होने पर डीएम ने जांच के आदेश दिए। दशोली विकासखंड के ग्राम पंचायत भतंग्याला के मिमराणी तोक के ग्रामीण समीप ही स्थित जेंथा गदेरे पर पुल बह जाने के कारण पिछले 14 वर्षों से पांच किलोमीटर की अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर नंदप्रयाग बाजार पहुंच रहे हैं। जलस्तर कम होने पर ग्रामीण गदेरे से ही आवाजाही करते हैं। इस बीच बारिश से इन दिनों जेंथा गदेरा उफान पर बह रहा है। बीते दिनों एक युवक के उफनाते गदेरे से ही आवाजाही करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एसडीएम को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। 

उधर देहरादून जिले के डोईवाला स्थित माइनिंग प्लांट के कमरे में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने पर बवाल हो गया। लड़की की लाश खिड़की पर चुन्नी के सहारे लटकी मिली। जिस पर परिजनों और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने डोईवाला चौक पर भी जाम लगाया। हंगामे को देखते हुए डोईवाला में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

इधर भारत-चीन सीमा पर स्थित पहले ब्राइवेंट गांव गुंजी में एक नई कहानी का आरंभ हुआ है। जहां रिटायर्ड आईपीएस विमला गुंज्याल को गुंजी का निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाया गया है। इसके साथ ही पहले उन्होंने देश की सेवा की। अब वे गांव का विकास करेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि एक ऊंचे पद पर आसीन रहे अधिकारी के ग्राम प्रधान बनने पर उनके गांव को एक नई दिशा मिलेगी। दरअसल, पिथौरागढ़ के सीमांत गुंजी गांव में चार अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था। ग्रामीणों की आपसी सहमति और योग्य प्रतिनिधि के मिलने पर बाकियों ने नामांकन नहीं कराया। ऐसे में विमला गुंज्याल एकल नामांकन कर निर्विरोध चुनी गई। ग्रामीणों के अनुरोध पर सेवानिवृत्त आईजी आईपीएस विमला गुंज्याल धारचूला पहुंचीं। जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया।