उत्तराखण्डः डोईवाला में नाबालिग लड़की की मौत का मामला! उग्र हुआ प्रदर्शन, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

Uttarakhand: Case of death of a minor girl in Doiwala! Protests turned violent, angry people pelted stones, police used batons

डोईवाला। देहरादून के डोईवाला में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के मामले में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जोरदार प्रदर्शन के बाद आज रविवार को लोग सड़क पर उतर आए और डोईवाला चौक पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया। इस दौरान व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर अपना विरोध जताया। वहीं दोपहर बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और बात पथराव तक पहुंच गयी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है। हांलाकि पथराव के बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इधर मामला बढ़ता देख क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासनिक अधिकारी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं महिला व बाल आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल डोईवाला कोतवाली पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बता दें कि शनिवार को एक बस्ती की चार से पांच किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं। जबकि एक को कर्मचारियों ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। बताया जाता है कि कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो वह कमरे में मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर कोतवाली पहुंचे और यहां जमकर हंगामा किया। स्थानीय निवासियों व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सीज किए जाने की मांग की।