Good Morning India: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी! मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे सहित आठ की मौत! YouTube ने बदल दी पॉलिसी, ये वाले वीडियो अपलोड करने पर नहीं होगी कमाई

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, यहां वह बिज़नेस समिट में हिस्सा लेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया। पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर आए मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों के साथ उनके गहन जुड़ाव और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इसे स्वीकार करता हूं।
उधर बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना देखने को मिली है। यहां राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि वारदात देर रात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। बदमाशों ने गोपाल खेमका को गोली मारी और घटनास्थल से फरार हो गए। मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका पटना के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। इससे पहले 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोपाल खेमका बांकेपुर क्लब से लौटे थे। अपने आवास पनास होटल के पास स्थित अपार्टमेंट में वो जैसे ही अपने कार से उतरे, तो घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
इधर संभल में भीषण हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार देर शाम एक बोलेरो इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 14 लोग सवार थे। बरात बदायूं जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र में हुआ।
उधर यूट्यूब ने अपने मॉनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। यूट्यूब ने कंन्टेंट के मास प्रोडक्शन पर नजर रखने के लिए पॉलिसी को अपडेट किया है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के तहत प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल कंन्टेंट अपलोड करने वाले क्रिएटर्स को प्रमोट किया जाएगा। वहीं, वीडियो को रिपीट करने वालों के कंपन्सेशन को कम किया जाएगा। यूट्यूब की यह नई पॉलिसी 15 जुलाई से प्रभावी होगी।
इधर सिवान जिले के भगवानपुर थाना इलाके के मलमलिया मोर के समीप शुक्रवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जमकर तलवार बाजी हुई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी है।
उधर गुजरात उच्च न्यायालय ने स्वयंभू संत आसाराम की अस्थायी जमानत अवधि एक महीने के लिए और बढ़ा दी है। हालांकि, न्यायमूर्ति इलेश वोरा और न्यायमूर्ति पीएम रावल की खंडपीठ ने गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया कि यह उसकी जमानत अवधि में अंतिम विस्तार है। 86 साल के आसाराम को 2013 में दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल इस समय उसे इलाज के लिए जमानत मिली है।
इधर अमेरिका के टेक्सास राज्य में स्थित हिल कंट्री इलाके में रातोंरात भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही घंटों में इतनी बारिश हुई जितनी आमतौर पर महीनों में नहीं होती, जिसकी वजह से ग्वाडालूप नदी में बाढ़ आ गई। नदी में बाढ़ आने ने कम से कम 13 लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लड़कियां, जो एक गर्ल्स समर कैंप में थीं, लापता हो गईं। बचाव दल हेलिकॉप्टर और नावों के जरिए तेज बहाव में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टैक्स राहत और सरकारी खर्च से संबंधित बिल 'वन बिग ब्यूटीफुल' पर साइन कर दिए। व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम पिकनिक के दौरान उन्होंने साइन किएय उनके साइन करते ही अब यह कानून बन गया है। बता दें कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में इस बिल का पास होना एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस विधेयक के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 214 के मुकाबले 218 वोटों से पारित किया है। साइन करने के बाद ट्रंप ने कहा कि इस कानून से अमेरिका की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और लोगों को टैक्स में काफी राहत भी मिलेगी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार के लिए मौसम का अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट के अनुसार शनिवार 5 जुलाई को राज्य के 7 जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट है। हालांकि बारिश पूरे उत्तराखंड में होगी। जिन 7 जिलों में विशेष अलर्ट है उनमें 4 जिले गढ़वाल मंडल के हैं। शेष 3 जिले कुमाऊं मंडल में आते हैं।
इधर केदारनाथ पैदल मार्ग पर मौसम लगातार श्रद्धालुओं को चुनौती दे रहा है। मोटर मार्ग के साथ-साथ पैदल मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। दोनों ही मार्गों पर जिला प्रशासन ने कई डेंजर जोन चिन्हिंत किया है, जहां पर हर समय पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैनात किए है। शुक्रवार को इन्हीं जवानों पैदल मार्ग पर फंसे करीब 2,167 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया।
उधर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल के गांव दिलमी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय सात वर्ष बाद फिर से गुलजार हो गया है। यहां, कक्षा 1 से 5वीं तक आठ छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है, जिनका माल्यार्पण किया गया। विभाग ने प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह नेगी को विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। वर्षों बाद स्कूल के पुन: संचालित होने से अभिभावकों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
इधर चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की तैनाती की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर केदारनाथ समेत राज्य के हालात जानें। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की आपातकालीन राहत एजेंसियों एनडीआरएफ, आईटीबीपी को तत्परता से तैनात किया जा रहा है। ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उधर उत्तराखंड एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को हथियार सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली के यमुना विहार के कामरान अहमद को क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम राज उगले हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कामरान हाल में क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के केशवकुंज टर्नर रोड में रह रहा था। वह अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को हथियार देता था। इन हथियारों से वन्यजीवों का शिकार किया जाता था।