उपलब्धिः ड्रेगन फ्रूटस की खेती का हब बनेगा यूएस नगर जिला! लगातार बढ़ती जा रही मांग, किच्छा के अनूप ने पेश की मिसाल

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के ड्रेगन फ्रूट्स की मांग इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने भी ड्रेगन खेती को बढ़ावा देने के लिए ऊधम सिंह नगर के लिए ड्रेगन मिशन को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि देश में पहले ड्रेगन फ्रूट ताइवान से आता था, लेकिन ताइवान से भारत में आने में काफी समय लगता था जिस कारण उसके स्वाद में फर्क पड़ जाता था, लेकिन अब भारत में ही इसकी खेती शुरू हो गई है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा, गदरपुर, बाजपुर, जसपुर, काशीपुर क्षेत्र के कई किसानों ने धान, गेहूं की खेती को छोड़कर ड्रेगन फ्रूट्स की खेती शुरू कर दी। इस खेती से ना सिर्फ किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है, बल्कि लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। ड्रेगन फ्रूट्स की पैदावार एक एकड़ में करीब 80 कुंतल होती है। किच्छा के राघवनगर गांव के रहने वाले अनूप कुमार पिछले चार वर्ष से ड्रेगन फ्रूट्स की खेती कर रहे हैं। अनूप यह फ्रूट्स आसपास की मंडियों में बेचते हैं, जहां से यह फल देश के विभिन्न शहरों में बिक्री के लिए जाता है। अनूप बताते हैं कि ड्रेगन फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद है। सरकार ने भी ऊधम सिंह नगर में इस खेती के लिए अनुकूल वातावरण को देखते हुए ड्रेगन मिशन को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति एकड़ 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी। पहाड़ों पर सफल कीवी और एप्पल मिशन की तर्ज पर धामी सरकार ने तराई में ड्रेगन मिशन को मंजूरी दे दी है और जिस तरह से किसानों का रुझान ड्रेगन फ्रूट्स की खेती की तरफ बढ़ा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही ऊधम सिंह नगर ड्रेगन खेती का हब बन जाएगा।