नैनीताल गौरवशाली पल:नवल बिष्ट बने सिविल जज निष्पक्ष न्याय करना ही है एकमात्र लक्ष्य

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में कुल 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, इनमें नैनीताल के नवल सिंह बिष्ट ,उदिशा सिंह, आदर्श त्रिपाठी, अंजू,  हर्षिता शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नागरकोटी,  गुलिस्तां अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन शाह,  संतोष पच्छमी,  शमशाद अली,  देवांश राठौड़, सिद्धार्थ कुमार, अलका, चयनित हुए हैं,कल जारी हुए इस परिणाम के बाद नैनीताल में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है।नैनीताल के भवाली ग्राम सभा भूमियाधार निवासी नवल सिंह बिष्ट को बधाई देने के लिए लोग अपने संदेश लगातार प्रेषित कर रहे हैं।नवल को 17वीं रैंक मिली है उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल जिले के ही डिवीटो स्कूल,महर्षि विद्या मंदिर,और गोविंद वल्लभ पंत इंटर कॉलेज से हुई ,इसके बाद उन्होंने नैनीताल के डीएसबी कैम्पस से ग्रेजुएशन पूरी की और अल्मोड़ा सोबन सिंह कैम्पस से एलएलबी पूरी की।नवल वर्तमान में नैनीताल जिला कोर्ट में वकालत करने के साथ न्यायिक सेवा की तैयारी में जुटे हुए थे,उनका हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा है कि निष्पक्ष न्याय करना,अपनी सफलता का श्रेय नवल अपने माता पिता शारदा बिष्ट,आंनद बिष्ट और गुरुजनों को देते हैं।