नैनीतालः पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह! पोलिंग बूथों पर उमड़े लोग, सीडीओ ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण

नैनीताल। नैनीताल जिले के चार विकासखंडों के 312 ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। जिले के चार विकासखंड रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा के कुल 312 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग करने पहुंचे खासकर जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं ओखलकांडा ब्लॉक के धानाचूली में भी ग्रामीण उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं की सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाए।