Awaaz24x7-government

रामनगर में बड़ा हादसाः रॉन्ग साइड आ रही कार ने छात्रों के टेंपो को मारी टक्कर! 8 बच्चों समेत 10 घायल, दो की हालत गंभीर

Big accident in Ramnagar: A car coming from the wrong side hit a tempo of students! 10 injured including 8 children, two in critical condition

रामनगर। रामनगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां गर्जिया माता मंदिर के पास सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जा रहे छात्रों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार 8 स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर और एक बुजुर्ग यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना से स्कूल प्रबंधन और परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब टेंपो चालक बच्चों को लेकर सुंदरखाल से ढिकुली के इंटर कॉलेज की ओर जा रहा था। तभी गर्जिया मंदिर के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही वैगन आर कार ने रॉन्ग साइड से टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जा घुसा और उसमें सवार बच्चे जोर से झटके खाकर इधर-उधर गिर गए। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वैगन आर सवारों की पहचान और नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया की जा रही है। चालक को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल रूट्स पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। रॉन्ग साइड ड्राइविंग व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।