उत्तराखण्डः मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा नेता बांटने वाला था साड़ी! पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttarakhand: BJP leader was going to distribute sarees to woo voters! Police foiled his plans, case registered against three

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में साड़ियों से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि शहर के डीडी चौक पर मंगलवार को यातायात पुलिस कर्मियों ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार को रोका। तलाशी लेने पर कार में भारी मात्रा में साड़ियां बरामद हुईं। कार के पीछे वाले शीशे पर बीडीसी प्रत्याशी का पोस्टर लगा हुआ था। जब कार चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो पुलिसकर्मियों ने उसे कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद मामला खासा सुर्खियों में आ गया।
 
जानकारी के अनुसार कार में बरामद सामग्री भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा की थी। बताया जा रहा है कि विपिन जल्होत्रा की पत्नी ममता जल्होत्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए शिमला पिस्तौर चुनावी मैदान में उतरी हैं। और इसी के लिए उक्त सामग्री लाई जा रही थी, ताकि मतदाताओं को रिझाकर माहौल अपने पक्ष में बनाया जा सके। इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विपिन जल्होत्रा, ममता जल्होत्रा और चालक प्रदीप कुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।