Awaaz24x7-government

यूपी के बहराइच में भेड़िए का आतंकः मां की गोद से मासूम को उठा ले गया आदमखोर! 3 महीने में 10वीं मौत, दहशत में लोग

Wolf terror in Bahraich, Uttar Pradesh: Man-eater snatches innocent child from mother's lap! 10th death in 3 months, panic grips residents.

बहराइच। यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक लगातार जारी है। यहां कैंसरगंज के गोडहिया नंबर 3 के मल्लाहन पुरवा में शनिवार देर रात आदमखोर वन्य जीव एक चार माह के मासूम को उठा ले गया। बताया जा रहा है कि सुभाष नाम के बच्चे को भेड़िया घर के अंदर घुसकर उसकी मां की गोद से छीन कर उठा ले गया। घटना के समय मां अपने बच्चे को बिस्तर पर उसे दूध पिला रही थी, तभी आदम खोर अंदर घुस आया और बच्चे को पकड़कर खेत में उठा ले गया। कई घंटों तक तलाश करने के बाद गांव के लोगों को बच्चे का कपड़ा और उसके सर की कुछ हड्डियां मिलीं। यह इस गांव की दूसरी घटना है, जिसमें बच्चे की मृत्यु हुई है। पांच दिन पूर्व इसी गांव में स्टार नामक बच्चे को भेड़िया उठा ले गया था और एक कनिष्का नाम की बच्ची आदम खोर के हमले मे घायल हुई थी। पिछले 9 सितम्बर से आदम खोर जानवर लगातार हमले कर रहे हैं। घाघरा के कछार में बसे मनझारा तौकली क्षेत्र में इन हमलों से यह दसवीं मौत हैं, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।