दुखदः बैठक के बीच भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक! अस्पताल पहुंचने से पहले निधन, एक दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

 Tragic: BJP MLA suffers heart attack during meeting; dies before reaching hospital; had celebrated birthday just a day earlier

बरेली। यूपी के बरेली से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां भाजपा विधायक का निधन हो गया। बताया जाता है कि सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि डॉ. श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। वह फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। मीटिंग के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। भाजपा विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। एक्स पर शेयर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। बता दें कि साल 2022 में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर सीट से दूसरी बार जीत हासिल की थी। उससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉक्टर सियाराम सागर को हराया था।