10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जीः फिर विवादों में आए यूट्यूबर शादाब जकाती! साथ काम करने वाली महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप, पत्नी ने भी दिया जवाब
नई दिल्ली। मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके साथ काम करने वाली महिला के पति ने थाने पहुंचकर अपनी ही पत्नी पर जान से मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इंचौली थाने पहुंचे खुर्शीद उर्फ सोनू ने बताया कि उसकी पत्नी उसे जान से मरवाना चाहती है। उसने पुलिस से खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई। सोनू का कहना था कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली जाती है और यूट्यूबर शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने के बहाने कई-कई दिनों तक बाहर रहती है। खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी शादाब के कहने पर उसे धमकाती है, गालियां देती हैं और बार-बार तलाक व थाने की धमकी देती है। खुर्शीद का कहना है कि वह दिल का मरीज है, उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती है, इसके बावजूद पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। वायरल वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है कि मेरी बीवी को मेरी कोई परवाह नहीं है।शादी के बाद भी उसके कई लोगों से रिश्ते रहे, मैंने सबकुछ नजरअंदाज किया। अब यह शादाब जकाती के साथ काम कर रही है। आरोप लगाया कि जकाती इसे तीन-तीन, चार-चार दिन के लिए ले जाता है। मैंने रोका तो कहने लगी, तू मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। खुर्शीद का दावा है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने देहरादून जाने की बात कही थी। जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने झूठ बोला कि वह थाने में बैठी है। बाद में उसे शक हुआ कि उसके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। उसका कहना है कि उसे जान से मारने की तैयारी हो रही है और इसमें कई लोग शामिल हैं।
वहीं पति के आरोपों के बाद महिला इरम ने भी अपना वीडियो जारी किया और सभी आरोपों को गलत बताया। इरम ने कहा कि वह शादाब जकाती के साथ सिर्फ काम करती है और इसके बदले उसे मेहनताना मिलता है। इरम का कहना है कि उसके पति खुर्शीद उसे लगातार मारपीट कर परेशान करते थे और पैसे की मांग करते थे। उसने बताया कि चार बच्चों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है और घर चलाने के लिए वह काम करने को मजबूर है। इरम ने कहा मैं शादाब के साथ वीडियो बनाती हूं, उसका पैसा मिलता है। इसमें कोई गलत बात नहीं है। मेरे पति को यही बर्दाश्त नहीं हो रहा। वह मुझे मारते थे, गालियां देते थे। मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए काम कर रही हूं। इरम ने साफ किया कि शादाब जकाती उसे न तो जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही वीडियो बनाने का दबाव डालते हैं। वह अपनी मर्जी से जाती है, अपनी मर्जी से काम करती है और जब चाहती है, घर लौट आती है। उसने यह भी कहा कि उसका पति उसे पहले ही तलाक दे चुका है और अब वह फाइनल तलाक चाहती है। मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं बचा है। मैं उससे अलग रहना चाहती हूं। शादाब का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हम लोगों के बीच कोई अफेयर नहीं है, सिर्फ प्रोफेशनल काम है।