हंगामा क्यों है बरपा?ईश्वर अल्लाह तेरो नाम ही तो गाया है!जम्मू कश्मीर में विद्यार्थियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम,पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को आया गुस्सा,बोली असली हिंदुत्व एजेंडा है ये

Why is there a ruckus? Ishwar Allah tero naam sang! Jammu and Kashmir students sang Raghupati Raghav Raja Ram, PDP president Mehbooba Mufti got angry, said this is the real Hindutva agenda

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बदलते जम्मू कश्मीर को लेकर खासी नाराज़ दिखाई देती है। उनको बदलते जम्मू कश्मीर की पॉजिटिव तस्वीर बर्दाश्त नही होती,इसीलिए उनकी कट्टरपंथी विचारधारा ये देखकर बाहर निकलती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब जम्मू कश्मीर में सरकारी स्कूलों में प्रार्थना के वक्त महात्मा गांधी का पसंदीदा गीत रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीता आम,ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान" गाया गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गयी इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को ये सब नागवार गुजरा। उन्होंने इस गीत पर एतराज जताया है।

 

उन्होंने कहा कि ऐसा करना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'असली हिंदुत्व' के एजेंटे को दिखाता है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने बीते सोमवार को इस संबंध में एक ट्वीट भी किया।

 

उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 'असली हिंदुत्व' एजेंडे को उजागर करता है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देश देना, कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है।

पीडीपी अध्यक्ष ने एक वीडियो साझा किया जिसमें स्कूल के कर्मचारी एक कक्षा में विद्यार्थियों को प्रसिद्ध भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'विक्षिप्त हुक्मरानों को नकारना जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) को आमंत्रित करता है. यह वह कीमत है जो हम इस तथाकथित 'बदलता जम्मू-कश्मीर' के लिए चुका रहे हैं.