झज्जर में फिर डोली धरती: 3.1 तीव्रता का भूकंप, बीड सुनारवाला रहा केंद्र

Earth shook again in Jhajjar: Earthquake of 3.1 magnitude, Beed Sunarwala was the epicentre

झज्जर में रविवार दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 आंकी गई है। पिछले एक माह में यह चौथी बार है, जब भूकंप का झटका महसूस किया गया है। भूकंप का केंद्र झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित बीड सुनारवाला गांव रहा। यह धरती के 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसका अक्षांश 28.63 और देशांतर 76.72 रहा। शहर निवासी मुकेश ने बताया कि वह घर पर कुर्सी पर बैठे हुए थे। उसी दौरान उन्हें झटका महसूस हुआ। शहर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी अचानक जोर से झटका महसूस हुआ। बार-बार भूकंप के झटकों का केंद्र झज्जर जिला बनता जा रहा है। जिले में अब तक भूकंप के कई झटके अलग-अलग दिनों में महसूस किए जा चुके हैं।

जिले में भूकंप के झटके पिछले एक माह से महसूस किए जा रहे हैं। रविवार को यह पांचवीं बार था, जब भूंकप का झटका महसूस किया गया। सबसे पहले बीते माह 10 जुलाई को दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 6 मिनट पर दूसरा हल्का झटका महसूस किया गया था। इसका केंद्र गांव रामपुरा था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। उसके अगले ही दिन 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। शाम 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ था। इसकी तीव्रता 3.7 रही। भूकंप का केंद्र छारा गांव रहा। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका अक्षांश 28.68 और देशांतर 76.72 रहा था। इसके बाद 17 जुलाई को भी भूंकप का झटका महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 2.5 रही थी। दोपहर लगभग 12 बजकर 34 मिनट पर यह भूकंप का झटका महसूस किया गया था।