हैरान करने वाला मामलाः यहां पिता ने छपवाई जीवित बेटी की शोक पत्रिका! लिखा- अत्यंत दुख के साथ सूचित..., जानें क्या है नाराजगी?

 Shocking case: Here the father printed the condolence card of his living daughter! Wrote- Informed with extreme sadness..., know what is the anger?

नई दिल्ली। राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के सरेरी गांव में एक पिता ने अपनी ही जीवित बेटी की शोक पत्रिका छपवाई और शोक सभा भी रख दी। इस शोक सभा में गांव के लोग भी शामिल हुए। दरअसल बरेली गांव के रहने वाले भैरू लाल जोशी ने अपनी पुत्री पूजा को समाज को कलंकित करने की ये सजा दी और जिंदा रहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया, ताकि समाज में एक संदेश जाए। 
जानकारी के मुताबिक पिता भैरू लाल जोशी ने पूजा की शादी गांव के ही रहने वाले संजय तिवाड़ी से करवायी थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पूजा अपने पति संजय तिवाड़ी के ही एक रिश्तेदार सूरज तिवाड़ी के साथ प्रेम संबंध में पड़ गई और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर सूरज के साथ घर से भाग गई और उससे लव मैरिज कर ली। इसके बाद जब पूजा को पुलिस थाने लेकर आयी तो उसने अपने पिता के खिलाफ ही बयान दे दिया। इससे आहत होकर पिता भैरू लाल जोशी ने कहा कि आज से पूजा उनके लिए मर गई। बेटी के दिए दर्द से आहत पिता ने जीवित बेटी को पूरे गांव में मृत बताया और उसके नाम की शोक पत्रिका छपवाई। इसके साथ घर के बाहर भी उसके श्राद्ध कर्म के लिए 12 दिनों की एक बैठक का आयोजन किया। पिता ने शोक पत्रिका में छपवाया कि अत्यन्त दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि भैरूलाल जोशी की सुपुत्री पुजा बाई का विवाह दिनांक 25 अप्रेल 2025 को हुआ है। जो कि विवाह पश्चात दिनांक 29 जुलाई 2025 को चली गई है। इसलिए हमारे परिवार के लिए वह स्वर्गवास हो गई, जिसका द्वादसा दिनांक 10 अगस्त रविवार को रखा गया है।