बिहारः दो इपिक नंबर का मामला! अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के वोटर कार्ड को लेकर उठे सवाल, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जहां सियासत गरमाई हुई, वहीं आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चल पड़ा है। इस बीच चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किए जाने के बाद कई दिलचस्प तथ्य सामने आ रहे हैं। दो इपिक नंबर को लेकर तेजस्वी यादव के बाद अब विजय सिन्हा का नाम सामने आया है। बिहार कांग्रेस ने दावा किया है कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो इपिक नंबर हैं। उनका एक वोटर कार्ड लखीसराय का है वहीं दूसरा बांकीपुर पटना का है।
वहीं तेजस्वी यादव ने विजय कुमार सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड का डिटेल मीडिया को दिखाया। दोनों ईपिक का डिटेल ऑनलाइन चेक करके भी दिखाया। तेजस्वी ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में विजय कुमार सिन्हा का नाम पटना और लखीसराय, दोनों जगहों पर शामिल है। यही नहीं दोनों वोटर आईडी कार्ड पर अलग-अलग ईपिक नंबर और उम्र दर्ज है। तेजस्वी के मुताबिक पटना जिले के बूथ संख्या 405 में क्रम संख्या 757 पर विजय कुमार सिन्हा का नाम दर्ज है, जिसका ईपिक नंबर एएफएस0853341 है। वहीं लखीसराय जिले के बूथ संख्या 231 में क्रम संख्या 274 पर भी उनका नाम शामिल है, जिसके लिए ईपिक नंबर आईएएफ3939337 जारी किया गया है। तेजस्वी यादव का कहना था कि एसआईआर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का यह हाल है। मेरा मामला आया तो मीडिया ट्रायल हुआ। मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है। उसके बावजूद मुझे दोबारा नोटिस भेजा गया। क्या विजय कुमार सिन्हा को चुनाव आयोग नोटिस जारी करेगा। इनको तो दो जगह से नोटिस मिलना चाहिए। एक पटना जिले और दूसरा लखीसराय जिले से।