हे भगवानः रक्षाबंधन से पहले टूटी जीवन की डोर! बहन ने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी, दृश्य देख रो पड़ा गांव

Oh God: The thread of life broke before Rakshabandhan! Sister tied Rakhi on the wrist of dead brother, the village cried after seeing the scene

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के दिन महाराष्ट्र के नासिक से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। तस्वीर सामने आने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गयी। दरअसल, रक्षाबंधन के दिन जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुशियां मना रही थीं, तब यहां एक 9 साल की बच्ची अपने 3 साल के मृत भाई के हाथ पर राखी बांध रही थी। इस घटना को जिसने भी देखा, उसकी आंख भर आई। खबरों के मुताबिक घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई। गांव के भगत परिवार का 3 साल का बच्चा आयुष भगत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ आया और उस पर झपट्टा मारकर उठा ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद आयुष का शव घर के पास ही मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार की सुबह रक्षाबंधन का त्योहार था। आयुष की बहन जो कल तक अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी में खुश थी, अब रोए जा रही थी। अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगीं। जब लोग बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, तभी बहन की चित्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। बहन ने रोते-राते अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। यह दृश्य देख वहां मौजूद हर किसी की आंख नम हो गयी।