बिहारः तो क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार के बेटे निशांत? जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, गरमाया सियासी माहौल

Bihar: So will Nitish Kumar's son Nishant contest the assembly elections? Posters put up outside JDU office, political atmosphere heated up

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलों ने फिर जोर पकड़ लिया है। पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर रविवार को एक पोस्टर नजर आया जिसमें लिखा हुआ था कि ‘कार्यकर्ताओं की मांग’ चुनाव लड़े निशांत। जेडीयू के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए। बता दें कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब तक राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि कभी-कभी कार्यक्रमों में वो लोगों से पिता को इस चुनाव में जीत दिलाने की अपील करते जरूर नजर आए हैं। अब पार्टी कार्यकर्ताओं की इस पहल ने अचानक बिहार की सियासत को गरमा दिया है। पार्टी के कई नेताओं को लगता है कि निशांत कुमार के जेडीयू की बागडोर संभालने से पार्टी में नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत हो सकती है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कार्यकर्ताओं के इस कदम के पीछे युवाओं में बढ़ती नेतृत्व की चाह और 2025 के चुनाव को लेकर उत्साह है। बीते दिनों एनडीए में शामिल और नीतीश कुमार के भरोसेमंद रह चुके उपेंद्र कुशवाहा ने भी निशांत को राजनीति में लाने की वकालत की थी और कहा था की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य संभालना चाहिए और उनके बेटे निशांत के हाथों में पार्टी की बागडोर दे देनी चाहिए। शांत दो युवा चेहरों की लड़ाई देखने को मिल सकती है।