Awaaz24x7-government

ये कैसा रिपोर्ट कार्ड है? ऐसे कैसे दे दिए इतने नंबर? गणित में 200 में से 212 नंबर, गुजराती में विषय में दे दिए 200 में से 211 नंबर

What kind of report card is this? How did you give so many marks like this? Gave 212 marks out of 200 in Mathematics, 211 marks out of 200 in Gujarati subject.

एक बच्ची के रिजल्ट में उसे गजब के नंबर मिले,वो पागलों की तरह खुश होकर रिजल्ट अपने पैरेंट्स को दिखाने पहुंच गई, फिर कुछ ऐसा हुआ की बच्ची का वो रिजल्ट अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। क्योंकि इस रिजल्ट में जितने नंबर का पूरा पेपर था उससे भी ज्यादा आए हैं।

दरअसल, चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीष भाई को स्कूल की ओर से जब मार्कशीट मिली तो दो विषयों के नंबर देखकर वो तो खुशी से उछल पड़ी क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे। गणित विषय की परीक्षा में उसे 200 में 212 और गुजराती विषय की परीक्षा में 200 में 211 नंबर मिले हैं।

स्कूल की इस गलती की वजह से अब शिक्षा प्रणाली पर ही सवाल खड़े होने लगे है। हालांकि, गलती सामने के बाद स्कूल की ओर से मार्कशीट में करेक्शन किया गया है। इसके बाद एक संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए, हालांकि, अन्य विषयों को नहीं बदला गया, नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 नंबर मिले हैं। बहरहाल, इस तरह रिजल्ट जल्दीबाजी बनाने के चक्कर में हुए इस गोलमाल ने स्कूल की किरकिरी जरूर कर दी है।