नेशनल गेम्सः रुद्रपुर में हुई साइकिलिंग प्रतियोगिता! इन खिलाड़ियों ने अपने नाम किए गोल्ड मेडल
![National Games: Cycling competition held in Rudrapur! These players won gold medals](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738760322.jpg)
रुद्रपुर। 38वें नेशनल गेम्स के 8वें दिन रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में नवनिर्मित शिवालिक वेलो ड्रम में महिला इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 3 किलोमीटर (3000 मीटर) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वस्ति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उड़ीसा को गोल्ड मेडल दिलाया। जबकि महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले को सिल्वर और उड़ीसा की ही रेजिया देवी को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं पुरुष इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 4 किलोमीटर (4000 मीटर) प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसएससीबी टीम के दिनेश कुमार ने 4 किलोमीटर ट्रैक साइकिलिंग में नया नेशनल रिकॉर्ड्स बनाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं हरियाणा के नीरज कुमार को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। जबकि पंजाब के हर्षवीर सिंह को ब्रोंज मेडल मिला है। इंडिविजुअल टाइम ट्रायल डिस्टेंस ट्रैक साइकिलिंग 500 मीटर महिला प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार की सेलेस्टीना ने गोल्ड मेडल झटका। तमिलनाडु की खिलाड़ी को सिल्वर, जबकि महाराष्ट्र की श्वेता बलू गुंजल को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा। पुरुष स्प्रिंट डिस्टेंस 3 लेप में अंडमान निकोबार टीम ने गोल्ड मेडल, राजस्थान टीम को सिल्वर, जबकि पंजाब को ब्रोंज मेडल मिला। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।