Awaaz24x7-government

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू! 21 लाख वोटर करेंगे वोटिंग

Voting for the second phase of Uttarakhand three-tier Panchayat elections begins! 21 lakh voters will vote

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया था। जिसके बाद 28 जुलाई यानि आज 40 विकासखंडों में वोटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही टोटल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि 21 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। 10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है जिसमे अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। 49 विकासखंडों में हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात ये है कि मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 63 प्रतिशत और महिला मतदाता 73 प्रतिशत रहीं। महिलाओं का गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी उत्साहित हैं। वही इन चुनावों में मेरा गांव मेरा वोट की भावना के साथ प्रवासी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में गांव की सरकार बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसे में साफ है कि प्रधान को तय करने में प्रवासियों का रुझान अहम रहेगा।

वही आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।कुल 2157199 मतदाता छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।