Awaaz24x7-government

Good Morning India: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की! कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, आठ लोगों की मौत! उर्वरक मुद्दे पर सभी प्रदेशों को नोटिस जारी, उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक, बच्ची को बनाया निवाला

Good Morning India: Sushila Karki becomes interim Prime Minister of Nepal! Major accident during Ganesh immersion in Karnataka, eight people died! Notice issued to all states on fertilizer issue, ter

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर पहुंचेंगे। वहीं दोहा में इजरायली हमले के बाद ट्रंप कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, नेपाल में युवा पीढ़ी के हिंसक प्रदर्शनों के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की कमान सौंप दी गई। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले नेपाल की संसद को भंग कर दिया गया था। अब सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई। सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव, काठमांडू के मेयर बालेन शाह, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश सिंह रावत उपस्थित रहे। 

इधर कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हासन जिले के होसहल्ली गांव में रात करीब 8:45 बजे गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के शामिल हैं। सभी घायलों को हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरकलागुडु से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खोकर श्रद्धालुओं को कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लॉरी के पहिये के नीचे दबकर चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उधर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। बताया जाता है कि तड़के 3.30 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच बरेली पुलिस ने इस घटना के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बरेली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया है। 

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चार्ली किर्क के हत्यारे को पकड़ लिया गया है। अमेरिका में ‘उटाह वैली यूनिवर्सिटी’ के परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुई जब किर्क एक बहस में हिस्सा ले रहे थे। तभी हमलावर ने कुछ दूरी से परिसर की एक छत से गोली चलाई थी। किर्क ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगियों में से एक थे। 

उधर वायु सेना ने मेड इन इंडिया 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव के अनुसार इन राफेल विमानों को फ्रांसीसी कंपनी दासौ एविएशन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर बनाएगी। जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। प्रस्ताव की अनुमानित लागत दो लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी। रक्षा सचिव की अध्यक्षता वाला रक्षा खरीद बोर्ड इस प्रस्ताव पर अगले कुछ सप्ताह में चर्चा कर सकता है। यह भारत सरकार द्वारा हस्ताक्षरित अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा होगा।

इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि भारत पर टैरिफ उसकी वृद्धि के डर के कारण लगाए गए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वैश्विक शक्तियाँ भारत की बढ़ती ताकत को लेकर चिंतित हैं। आरएसएस प्रमुख ने यह बात नागपुर में ब्रह्मकुमारी विश्व शांति सरोवर के 7वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेते हुए कही, जहाँ उन्होंने विश्व में भारत की भूमिका और सामूहिक सोच की आवश्यकता पर बात की। भागवत ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि लोगों को डर है कि अगर कोई और बड़ा हो गया तो उनका क्या होगा। अगर भारत बड़ा हो गया तो वे कहाँ रहेंगे? इसलिए उन्होंने टैरिफ़ लगा दिया। 

उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही उनके पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उर्वरक के लिए लंबी कतारों में खड़े किसानों पर किसी भी तरह की 'कड़ी कार्रवाई, बल प्रयोग या लाठीचार्ज' न किया जाए। यह कदम एक शिकायत के आधार पर उठाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि देश के कई राज्यों में उर्वरकों की 'गंभीर कमी' है, जिससे किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, खासकर खरीफ सीजन के दौरान जब फसलें उग रही हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि समय पर उर्वरक न मिलने से किसान नाराज और परेशान हैं।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 'उत्तराखंड प्रीमियर लीग' के अगले सीजन यानी UPL 2 की घोषणा कर दी है। सीएयू ने अपने आने वाले यूपीएल सीजन 2 की जानकारी साझा की है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक मेहरा, सचिव किरण वर्मा के अलावा UPL को इवेंट करवाने वाली कंपनी एसएसपार्क के फाउंडर राजीव खन्ना भी मौजूद रहे। उत्तराखंड प्रीमियर लीग इवेंट आयोजित कराने वाली कंपनी से एसएसपार्क के फाउंडर राजीव खन्ना ने UPL सीजन 2 की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर से देहरादून से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UPL वूमेन के मैच की शुरुआत होगी। इसका फाइनल 27 सितंबर को होगा। इसी दिन से UPL पुरुष मैच का आगाज भी हो जाएगा, जो कि 8 अक्टूबर तक चलेंगे।

इधर नवरात्र और त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग की ओर से प्रदेशभर में कुट्टू के आटे की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। एफडीए आयुक्त आर राजेश कुमार ने कहा नवरात्र के दौरान उपवास में व्यापक रूप से प्रयुक्त होने वाले कुट्टू के आटे को अब बिना लाइसेंस और पंजीकरण के नहीं बेचा जा सकेगा। कुट्टू का आटा केवल पैकिंग में ही बेचा जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित व मानक के अनुरूप उत्पाद मिल सके। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी।

उधर एनएचपीपी से रिटायर्ड मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। खटीमा कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को उत्तर प्रदेश से दबोचा है। आरोपियों ने एक कंपनी के नाम पर खाता खुलवाया था, जिसमें वो धोखाधड़ी कर रुपए डलवाते थे। आरोपियों ने उत्तराखंड समेत करीब 10 अन्य राज्यों से करोड़ों रुपए की ठगी कर की थी। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इधर कोटद्वार में देर रात दर्दनाक घटना हो गई। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने रिया(4) पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान परिवार में हड़कंप मच गया। सभी ने बची को ढ़ूंढना शुरू किया। बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है।

उधर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से नरेंद्रनगर तक सड़क किनारे स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने उनका स्वागत किया। वह चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।