हल्द्वानीः कुमाऊंनी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला! पहाड़ी आर्मी के विरोध के बाद विवेक शर्मा ने मांगी लिखित माफी

हल्द्वानी। कुमाऊंनी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले विवेक शर्मा ने कोतवाली में लिखित माफी मांग ली है। यह कार्रवाई पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कुमाऊंनी समाज के लोगों द्वारा कोतवाली का घेराव करने के बाद हुई। बता दें कि पहाड़ी आर्मी ने विगत 1 सितंबर को कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि फेसबुक यूजर विवेक शर्मा ने कुमाऊंनी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, जो उनके पूर्वज कत्युरी वंश के वैभवशाली इतिहास और केदारखंड मानसखंड की गौरव गाथा का अपमान है, जिससे संपूर्ण कुमाऊंनी समाज आहत हुआ है। अब विवेक शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया और लिखित में माफीनामा सौंपा है और कहा कि संपूर्ण समाज से माफी चाहता हूं और आगे से कभी भी इस तरह की गलती नहीं होगी। पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों से सीखे हुए संस्कारों का आदर करते हुए बड़ा दिल दिखाकर उन्हें माफ कर दिया। इस दौरान भुवन पांडे, कंचन रौतेला, कविता जीना, बबिता जोशी, गीता बिष्ट, नारायण सिंह बरगली, लोक गायक पुष्कर महार, गोकुल मेहरा आदि मौजूद रहे।