खबर का असरः छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामला! रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज का शिक्षक निलंबित, पीड़िता की आत्महत्या के बाद गुमनाम पत्र ने खोला था बड़ा राज

रुद्रपुर। छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में जनता इंटर कॉलेज के एक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। इस मामले में विद्यालय प्रबंध समिति ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोपित शिक्षक अर्जुन सिंह जनता इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं। बता दें कि पिछले दिनों यह मामला खासा सुर्खियों में रहा और शिक्षक की करतूत को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को मई माह के अंत में एक गोपनीय पत्र मिला। कुछ छात्राओं की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा गया था कि विद्यालय के अध्यापक ने अपनी किशोरी शिष्या के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी। लोकलाज के कारण मई माह के शुरूआत में किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। यही नहीं मृतका की सहेलियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कॉलेज के शिक्षक पर आरोप लगाया था। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को मामले में जांच के निर्देश दिए थे। हांलाकि इस मामले में परिजनों की तरफ से शिकायत नहीं की गई थी। गोपनीय पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रबंधकीय समिति ने महिला और पुरूष अध्यापकों की दो टीमें गठित की। जिसके बाद टीमों ने पूरी जांच की। जांच में नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर छात्र-छात्राओं ने इस मामले में आरोपित के साथ ही एक महिला और एक पुरूष अध्यापक को संलिप्त बताया। इसके आधार पर समिति के अध्यक्ष रमेश कालड़ा ने आरोपी अध्यापक अर्जुन सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें कि आवाज इंडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था और कड़ी से कड़ी जोड़कर शिक्षक की घिनौनी करतूत उजागर की थी।