Awaaz24x7-government

पंतनगर यूनिवर्सिटी में B.Tech छात्र ने लगाई फांसी! क्या इंग्लिश न आना था आत्महत्या का कारण?

A B.Tech student committed suicide in Pantnagar University! Was his lack of knowledge of English the reason for his suicide?

पंतनगर। पंतनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां उधम सिंह नगर जिले की प्रसिद्ध पंतनगर यूनिवर्सिटी में B.Tech प्रथम वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने पूरे हॉस्टल में सनसनी मचा दी है। मृतक छात्र का नाम नीरज बताया जा रहा है, जो किच्छा के दरऊ गांव का रहने वाला था। 

19 साल के नीरज ने हाल ही में पंतनगर यूनिवर्सिटी में B.Tech प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था, लेकिन खबरें आ रही हैं कि पढ़ाई का बोझ और कॉलेज का माहौल उसके लिए काल बन गया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नीरज पढ़ाई में कमजोर था और यूनिवर्सिटी की कठिन पढ़ाई को समझ नहीं पा रहा था। लेकिन ये तो बस कहानी का एक हिस्सा है! 

सूत्रों से एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नीरज को इंग्लिश बोलने में दिक्कत थी और इसी कमजोरी की वजह से कॉलेज के कुछ छात्र और कॉलेज के कुछ प्रोफेसर उसका मजाक उड़ाते थे। ये ताने और प्रताड़ना नीरज के लिए असहनीय हो गई। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि नीरज के अलावा एक और छात्र ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसे बचा लिया गया। लेकिन नीरज की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वो मौत के आगोश में समा गया। 

उधर पुलिस को नीरज के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और अपने परिवार से माफी मांगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये नोट वाकई नीरज ने लिखा? या इसके पीछे कोई और साजिश है? ये जांच का विषय है। उधर नीरज की मौत के बाद उसके परिजनों में गुस्सा और आक्रोश है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कॉलेज का माहौल और दबाव इस हादसे की वजह बना।

पुलिस ने मृतक नीरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। क्या नीरज की मौत के पीछे सिर्फ पढ़ाई का दबाव था, या कॉलेज में चल रही प्रताड़ना ने उसे इस कदम तक पहुंचाया? ये सवाल अब हर किसी के जेहन में कौंध रहा है।