Awaaz24x7-government

काशीपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई! मिर्जा इंटरनेशनल फैक्ट्री पर छापेमारी, चर्चाओं का बाजार गर्म

Big action by Income Tax Department in Kashipur! Raid on Mirza International Factory, discussions rife

काशीपुर। इंडिया की लार्जेस्ट लेदर कंपनियों में शुमार मिर्जा इंटरनेशनल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से आयकर विभाग के अधिकारियों ने मिर्जा इंटरनेशनल की काशीपुर के महुआखेड़ागंज इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित फैक्ट्री में डेरा डाला हुआ है। आयकर विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ फैक्ट्री में जांच कर रही है। फिलहाल इस संदर्भ में आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी औपचारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। फैक्ट्री के ही कुछ कर्मचारियों से गोपनीय रूप से हुई वार्ता में पता लगा है कि फैक्ट्री के अंदर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि काशीपुर में मिर्जा इंटरनेशनल पहले भी विवादों में रही है, यहां कभी श्रमिकों को वेतन न देने के मामले को लेकर आंदोलन हुए हैं, तो कभी फैक्ट्री के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं। लंबे विवादों से जूझ रही कंपनी में अब आयकर विभाग की छापेमारी काफी चर्चाओं में है।