उत्तराखण्डः गोपेश्वर जिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत! परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, जबरदस्त हंगामा

चमोली। गोपेश्वर जिला अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया, जब लोगों को प्रसव के दौरान महिला की मौत की सूचना मिली। गुस्साए लोगों ने अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं प्रसव के बाद नवजात को वेंटिलेटर पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार बछेर गांव की 30 वर्षीय मीना देवी पत्नी प्रदीप सिंह को शनिवार को प्रसव पीड़ा के दौरान जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने रात को ही प्रसव की तैयारियां शुरू कर दी थी। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे मीना देवी का प्रसव के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ गया था और उसे दौरे पड़ने लगे। बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा था। प्रसव होने के करीब आधा घंटे बाद मीना देवी की मौत हो गई थी। उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता और डीएसपी अमित सैनी ने लोगों को मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए।