Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः डरा रहा मौसम का मिजाज, बारिश और बाढ़ को लेकर बड़ा अलर्ट! रुद्रप्रयाग के कालीमठ में भूस्खलन से गौशाला क्षतिग्रस्त, 6 मवेशियों के दबे होने की आशंका

Uttarakhand: Weather is frightening, alert increased regarding rain and flood! Gaushala damaged due to landslide in Kalimath of Rudraprayag, 6 cattle feared to be buried

देहरादून। उत्तराखण्ड में मानसून का कहर लगातार जारी है। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने कई जिलों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए सावधानी बरतने को कहा है। कल एक सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल में अत्यधिक बारिश होने के कारण रेड अलर्ट और बाकी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। दो सितंबर को भी देहरादून, चमोली, बागेश्वर जिलों में अधिक बारिश के कारण रेड व बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं तीन सितंबर को भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग के संबंधित तिथि के अलर्ट का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर को पत्र भेजते हुए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। इस बीच बारिश के चलते पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग के कालीमठ घाटी के चिलौण्ड गांव में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन होने से एक गौशाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। गौशाला के अन्दर 6 मवेशियों के दबने की आशंका जताई जा रही है। भूस्खलन के काश्तकारों के खेतों व फसलो भारी नुकसान होने के कारण एक मकान खतरे की जद में आ गया है। वहीं तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है।