उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस! सड़क पर उतरे युवा, लगाया जाम, सचिवालय कूच

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करते हुए आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तमाम लोग सचिवालय कूच करने पहुंचे। इस दौरान बेरोजगार संघ के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया। युवाओं का सवाल है आखिर पेपर बाहर कैसे आया। इस दौरान गुस्साए युवाओं ने सड़कें जाम कर दी। बता दें कि रविवार को यूकेएसएसएससी की परीक्षा सुबह 11 बजे से प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुई। बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11ः35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। इस संबंध में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक हुआ है। इससे पेपर की गोपनीयता भंग हुई है। इतना ही नहीं जो पेपर बाहर आया था और परीक्षा में अभ्यर्थियों के मिले पेपर का मिलान किया गया तो कई प्रश्न मिल रहे थे। कहा कि प्रदेश भर से युवाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि प्रदेश वर्तमान में आपदा से प्रभावित है। ऐसे में 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर आयोग के अध्यक्ष से भी संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। लेकिन युवाओं की इस बात को पूरी तरह से अनदेखा किया गया। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के साथ पेपर लीक से गुस्साए प्रदेश भर के युवा आज देहरादून के परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से आंदोलन की रणनीति बना बेरोजगार युवा सचिवालय कूच के लिए बढ़े। इस दौरान पुलिस महकमा भी अलर्ट रहा।