उत्तराखण्डः श्रवण कुमार बनकर दो भाईयों ने पेश की अनोखी मिसाल! कांवड़ में बिठाकर माता-पिता को करा रहे यात्रा, दिया बड़ा संदेश

Uttarakhand: Two brothers set a unique example by becoming Shravan Kumar! They are making their parents travel by making them sit in a Kaanvad and give a big message

हरिद्वार। श्रावण मास का कांवड़ मेला अपने चरम पर है। कांवड़ पटरी बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही है और शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए निकल रहे हैं। वहीं इस बीच रूड़की में कांवड़ पटरी पर हिसार के रहने वाले दो भाइयों ने श्रवण कुमार बनकर अनोखी मिसाल पेश की है। हरियाणा के हिसार के रहने वाले दो भाइयों ने अपने माता-पिता को कन्धे पर कांवड़ में बिठाकर यात्रा कराने का निर्णय लिया। हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे बडे़ होकर उनकी सेवा करें, लेकिन आज के समय में बच्चों के लिए माता पिता के लिए समय नही है, लेकिन कुछ ऐसी भी संतान है तो अपने माता-पिता की इच्छा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है। ऐसे ही हरियाणा के हिसार के रहने वाले शिवभक्त कालाराम ने बताया कि वे भगवान शिव में सच्ची आस्था रखते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार कांवड़ उठाई है पर इस बार उन्होंने मन बनाया कि कांवड़ में हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर यात्रा पूरी करेंगे, जिसमें उनका भाई सोनू भी उनका पूरा सहयोग कर रहा है। भोले बाबा के आशीर्वाद से उन्हें रास्ते में कोई परेशानी नही हो रही है। वहीं उनके माता-पिता भी अपने पुत्रों के इस कार्य से बहुत प्रसन्न है। उनका कहना है कि ऐसे पुत्र भगवान सभी को दे।