उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी! समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे डीएसओ, एक दिन का वेतन रोकने के आदेश

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी के ने पहुंचने पर उनके एक दिन के वेतन हो रोकने का आदेश मंत्री ने सीडीओ को दिया है। बैठक के दौरान मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि काशीपुर के सभी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं और क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत मानसून के बाद तुरंत सुनिश्चित हों। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को एनएच और लोनिवि के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के आदेश भी दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी दी कि विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास लटकती तारों को तत्काल सुधारा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। बैठक में जल जीवन मिशन योजना पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। मंत्री ने पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता को ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करने और कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चंद तिवारी के अनुपस्थित रहने पर मंत्री ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।