उत्तराखण्डः पुलिस को धमकी देने वाला मुठभेड़ में घायल! तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मामला ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है। यहां रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्रता और तमंचा दिखाकर धमकी देने वाले आरोपियों से आज पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिवत 10 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट द्वारा तहरीर दी गयी थी, जिसमें कहा गया रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रा चौक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ युवकों ने पुलिस से गाली-गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी दी और वाहन रोकने के प्रयास पर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। विगत दिवस शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। सूचना पर रामपुर रोड पर घेराबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने वाहन भगाया तथा पीछा करने पर बारादरी के पास एक खेत में गाड़ी छोड़ दी। पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी के पैर में गोली लग गयी। इस दौरान पुलिस ने रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव, खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी, वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और दो खाली कारतूस, एक रामपुरी चाकू बरामद हुई है।
अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपी
घायल रिशु का उपचार जिला अस्पताल रुद्रपुर में कराया जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं नई दिल्ली आदि स्थानों पर तमंचा दिखाकर लूट, छिनौती आदि घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में मनोज रतूड़ी, नवीन बुधानी, प्रियांशु जोशी, चन्दन सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, दीपक बहुगुणा, नवीन जोशी, महेन्द्र कुमार, गणेश धानिक, यशपाल सिंह मेहता, कृष्णा टम्टा, प्रवीण गोस्वामी, नरेश जोशी मौजूद रहे।