Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का निधन! पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Uttarakhand: Senior journalist Rakesh Khanduri passes away! Wave of grief in journalism world

देहरादून। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का देर रात निधन हो गया। उन्होंने एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पत्रकारों के साथ तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। बता दें कि राकेश खंडूरी एक समाचार पत्र में बतौर राज्य ब्यूरो प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई तो पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है कि वह बीते कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। गत दिवस उनका ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वरिष्ठ पत्रकार खंडूरी के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डीजी बंशीधर तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत विभिन्न पत्रकार, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।