Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः छात्र संघ चुनाव को लेकर बवाल! हल्द्वानी और रुद्रपुर में आमने-सामने आए छात्रों के गुट, रुद्रपुर में फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप

Uttarakhand: Chaos erupts over student union elections! Student groups clash in Haldwani and Rudrapur, with firing in Rudrapur causing panic.

हल्द्वानी/रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गर्माया हुआ है। इस बीच कुछ जगहों पर हंगामा और बवाल भी देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में खासा बवाल हुआ। नौबत मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गयी। सूचना पर पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। रुद्रपुर में सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान कॉलेज के गेट पर छात्र नेताओं के दो गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं इसी बीच एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे कॉलेज गेट पर हड़कंप मच गया। मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र गुटों को शांत कराया। बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर बीते 5 दिन पहले भी रुद्रपुर के बगवाड़ा में फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी थी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को कल ही न्यायालय में पेश किया था। आज फिर से कॉलेज गेट पर एक बार फिर फायरिंग की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। नामांकन प्रक्रिया के बीच कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए, जिससे स्थिति धक्का-मुक्की और झड़प तक पहुंच गई। इस दौरान टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी लोगों पर भी चुनावी माहौल बिगाड़ने और छात्रों के बीच अराजकता फैलाने के आरोप लगे हैं। अचानक बढ़े हंगामे के बीच पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दौड़ाकर कई छात्रों को खदेड़ा गया। वहीं कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मौके पर ही अनुशासन सिखाया।