उत्तराखण्डः अंधाधुंध फायरिंग से दहला रुड़की का कोटवाल आलमपुर गांव! दो लोग घायल, दहशत में आए लोग

Uttarakhand: Roorkee's Kotwal Alampur village rocked by indiscriminate firing! Two people injured, people in panic

रुड़की। रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर में आज उस समय अफरा-तफ़री मच गई, जब गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने डॉ. तेजपाल के घर पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। अचानक हुई इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, वहीं आरोपी मोके से फरार हो गए। घर की ही एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आज गांव के कुछ लोग उनके घर पर हथियार लेकर आए और कई राउंड फायर कर डाले, जिसमें उनके घर के वंश और सुशील घायल हो गए। महिला के अनुसार पिछले डेढ़ माह से चले आ रहे विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश भी कर रही है।