Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले! बाइक समेत गदेरे में बह गए वन दरोगा, ओखलकांडा में महिला भी लापता

Uttarakhand: Rivers and streams in spate after rain! Forest officer swept away in stream along with bike, woman also missing in Okhalkanda

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं, ऐसे में हादसों का भय लगातार बना हुआ है। नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गदेरे में बुधवार रात साढ़े आठ बजे बाइक सवार वन दरोगा बह गए। काफी तलाश करने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। घटना के दौरान उनका साथी बाल-बाल बच गया। उनकी तलाश में देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। वहीं आज फिर उनकी तलाश शुरू की गयी है। जानकारी के मुताबिक सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट बुधवार रात अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे से घर की ओर जा रहे थे। डोलकोट गदेरा पार करते समय देवेंद्र बाइक समेत पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान बाल-बाल बचे साथी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक देवेंद्र का पता नहीं चल सका। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और राजस्व विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं दो जेसीबी की मदद से पानी के बहाव को बदला गया है। 
वहीं ओखलकांडा के बसोटिया नदी के पास घास काटने गई महिला लापता हो गई है। लापता महिला के चप्पल और दरांती नदी किनारे मिले हैं। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ौन तोक के बसोटिया निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम घर के पास ही घास काटने गई थी, जब महिला देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों के मुताबिक भारी बारिश के दौरान बसोटिया नदी में महिला की बहने की आशंका जताई है। वहीं विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी मौके पर पहुंच जानकारी ली।