उत्तराखण्डः सैन्य सम्मान के साथ हुआ राइफलमैन लोकेन्द्र प्रताप का अंतिम संस्कार! हर आंख हुई नम, आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Uttarakhand: Rifleman Lokendra Pratap's last rites performed with military honours! Every eye was moist, he had died of a heart attack in the army camp

श्रीनगर गढ़वाल। राइफलमैन लोकेन्द्र प्रताप का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान हर आंख नम हो गयी। कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी। पौड़ी जिले की तहसील श्रीनगर के गांव कटाखोली, पट्टी चलणस्यूं निवासी 26 वर्षीय लोकेंद्र प्रताप गढ़वाल राइफल्स की 21वीं बटालियन में आठ वर्ष पहले भर्ती हुए थे। इस समय वे जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और एक हफ्ते पहले प्रशिक्षण के लिए गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया आए हुए थे। बताया जाता है कि रविवार रात वह भोजन करने के बाद सो गए थे। सोमवार सुबह जब वे नहीं उठे तो साथी सैनिक कैंप में पहुंचे। वहां वह अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मौत की सूचना मिलने पर माता-पिता, भाई-भाभी आदि परिजन आर्मी कैंप पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात में लोकेंद्र की परिवार से फोन पर बातचीत हुई थी। आठ जून को ही उनकी शादी हुई थी।